राज्यभर में प्रचण्ड गर्मी की वजह से मिशन दक्ष व विशेष कक्षा में शामिल होने को बच्चों और अभिभावकों का उत्साह होने लगा है कम
राज्यभर में प्रचण्ड गर्मी की वजह से मिशन दक्ष व विशेष कक्षा में शामिल होने को बच्चों और अभिभावकों का उत्साह होने लगा है कम
भीषण गर्मी की वजह से विद्यालय आना पसंद नहीं कर रहे हैं बच्चे अभिभावक भी प्रचंड गर्मी को देखते हुए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कर रहे हैं परहेज
राज्य में मिशन दक्ष में शामिल कई बच्चों का उत्साह अब ठंड पड़ने लगा है शुरुआती सप्ताह में बच्चों की उपस्थिति कुछ ठीक रही लेकिन अब इनका उत्साह गर्मी की वजह से ठंड पड़ने लगा राजभर के सभी सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी चल रही है इस छुट्टी की अवधि में सरकारी स्कूलों में 2 घंटे के लिए भाषा व गणित में कमजोर बच्चों की कक्षाएं 15 अप्रैल से 15 में तक संचालित की जा रही है गर्मी की छुट्टी में केवल पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं चलाई जा रही है
शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रतिदिन की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार कक्षा एक से आठ तक 25 लाख 76858 और कक्षा 9 से 11वीं तक में 24083 बच्चे पढ़ने लिखने में कमजोरी को चिन्हित किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक मिशन दक्ष में 14 लाख 48763 यानी 56% को विशेष कक्ष में 110000721 यानी 45% बच्चे ही रोज मिशन दक्ष और विशेष कक्ष में शामिल हो रहे हैं हालांकि जारी किया गया यह रिपोर्ट पिछले सप्ताह का ही है
शिक्षकों का कहना है कि मिशन दक्ष और विशेष कक्ष में 70% बच्चे शामिल हो इसके लिए उनके घर पर फोन करके बुलाया जा रहा है बावजूद इसके बच्चे गर्मी की वजह से स्कूल में आना पसंद नहीं कर रहे हैं कुछ के बच्चे तो खेलने के लिए ही आते है ।
मिशन दक्ष के दौरान विभिन्न परख त्योहारों को पढ़ने वाले छुट्टी के दिन मध्यान भोजन नहीं बनता है इस संबंध में मध्यान भोजन योजना निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया है
विजिट में या पाया गया है की अवकाश के दिन भी कई स्कूलों में भोजन बना हुआ था 16 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूचना दिए जाने के बावजूद कई स्कूलों में मध्यान भोजन बना था ।
23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती के दिन भी कई स्कूलों में मध्यान भोजन बना हुआ था जबकि 23 अप्रैल को सरकारी अवकाश था स्पष्ट निर्देश नहीं होने से स्कूलों में जयंती पर भी मध्यान भोजन बनाया गया