मध्यान भोजन चखते ही प्रधानाध्यापक पर भड़के एसडीओ , HM से पूछा स्पष्टीकरण
मध्यान भोजन चखते ही प्रधानाध्यापक पर भड़के एसडीओ , HM से पूछा स्पष्टीकरण
बच्चों के लिए स्कूलों में बनने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है अनुमंडल पदाधिकारी की जांच में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है मामला महाराजगंज प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेरा का है
महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार स्पष्टीकरण पूछा है निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि बच्चे बिना देने के फर्श पर बैठकर पूजन कर रहे थे बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी बच्चों के लिए भोजन में चावल और सोयाबीन तथा आलू की सब्जी बनी थी भोजन की गुणवत्ता अत्यंत खराब थी
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में पूछा गया स्पष्टीकरण
वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत मामले में हाई स्कूल के पुस्तकालय अध्यक्ष मैनेजर चौहान से स्पष्ट पूछते हुए शैक्षणिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध करने का निर्देश दिया है
26 को आरडीडीई करेंगे पांच शिक्षकों की करेंगे सुनवाई
मैं दूसरी और दरांडा डूरंडा प्रखंड स्थित उत्क्रमित विद्यालय गोविंदपुर की शिक्षिका कविता सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामसपुर के कमलेश कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवाड़ा पश्चिम इंद्रजीत सिंह मध्य विद्यालय रुद्रपुर के मनोज कुमार सिंह एनपीएस गुरस्थी के शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक सारण अपने कार्यालय कक्ष में 26 में की सुनवाई करेंगे सभी के विरुद्ध परिवार दायर है