शिक्षकों के वेतन भुगतान व स्कुल टाइमिंग बदलने की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने दी, सुनिए शिक्षा मंत्री ने किया कहा

0

शिक्षकों के वेतन भुगतान व स्कुल टाइमिंग बदलने की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने दी, सुनिए शिक्षा मंत्री ने किया कहा

 

 

बिहार के शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग, वेतन भुगतान और स्कूल टाइमिंह को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ा बयान दिया है। सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नीति बना ली गई है।

सभी पदाधिकारी मिलकर उचित कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं वेतन भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि, इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सभी को 2 तारीख को तनख्वा मिल जाती है। वहीं स्कूल टाइमिंग को लेकर कहा कि बातें हो चुकी है। अधिकारियों से बातचीत हो रही है।

दरअसल, कई विश्वविद्यालयों के वेतन को रोका गया है। जिसको लेकर जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वीसी की बैठक में कहा गया था कि जो भी वित्तीय नियम है उसका अनुपालन किया जाए, और जो भी शेष राशि है जिसका उपयोग नहीं हुआ है उसको विभाग को लौटा दें, ताकि उसको सही उपयोग किया जा सके।

दूसरा जो डाटा मांगा गया है, वेतन संबंधी ताकि, जो अडिट होता है, विश्वविद्यालयों का या हमलोगों के कार्यालय का उसमें पारदर्शिता रहे। इस कारण हमलोग ससमय डाटा मांगा था, जल्द ही वो लोग डाटा दे देंगे और हम लोग जो देय है उसको रिलीज कर देंगे और इसमें कोई ऐसी बात नहीं है उन्हें भी समय देखना चाहिए, क्योंकि वित्तीय नियम सबके लिए लागू है। नियम के अनुसार सभी को काम करना होता है, कपल ऑफ डेज में ये सारा काम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि, हमारी मंशा यही है कि सभी काम नियमों के अनुसार हो। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वहीं जब स्कूल टाइमिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, इस मामले में भी बातचीत जारी है। राइट टू एजुकेशन के तहत बात किया जा रहा है। शिक्षकों को सरकार कई सहूलियत दे रही है। 2 तारीख तक सभी को तनख्वा मिल जाती है। ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नीति भी बना लिए हैं, उचित कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे