ठंडी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों का संचालन 10 से 3:00 बजे तक करने की मांग शनिवार व गरुवार हो हल्फ़ डे 

0
n6284337711725066421135de98858f0c2ef9c4b206e92ddf19298f80a69c0839eec97141cd5906721c718e

ठंडी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों का संचालन 10 से 3:00 बजे तक करने की मांग शनिवार व गरुवार हो हल्फ़ डे 

 

राज्य में सरकारी स्कूलों को दिन में 10:00 बजे से 3:00 तक चलने की मांग नव नियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ में राज सरकार से की है

कौन है सरकार से आगरा किया है कि आपको आशा के कारण विद्यालय आने-जाने में शिक्षकों को काफी परेशानी होगी इसलिए स्कूल का संचालन सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाए

संयुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पांडे ने मांग की है कि सभी सरकारी स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 3:00 बजे शनिवार और गुरुवार को 10:00 बजे से 12:30 तक संचालित किए जाएं इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है

सर ने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में छुट्टी तो अपराह्न 3:15 में ही होती है लेकिन विशेष कक्षा के नाम पर शिक्षकों को 4:30 तक स्कूलों में रोका जाता है इससे शिक्षकों को स्कूल में 8:45 सुबह से लेकर 4:30 शाम तक रहना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि अब दिन छोटा हो रहा है 9:00 तक तो कुहासा ही लगा रहता है ऐसी स्थिति में शिक्षकों को गाड़ी चलाने में या गाड़ी से स्कूल आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में दुर्घटना की भी सीमा बढ़ जाती है ऐसे में कई शिक्षक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं जबकि शाम में 4:30 बजे काफी अंधेरा हो जाता है जिसे महिलाओं और शिक्षकों को दूर दराज जाने में काफी कठिनाई होती है कुहासा बहुत ज्यादा हो जाता है जिससे रास्ता दिखाई नहीं देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे