पांच विद्यालय प्रभारी से 6 शिक्षकों पर लटकी है निलंबन की तलवार


पांच विद्यालय प्रभारी से 6 शिक्षकों पर लटकी है निलंबन की तलवार
जिले के पांच प्रधानाध्यापक सहित 6 शिक्षकों पर निलंबन की तलवार लटक गई है इन शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिली भगत से शिक्षक की फोटो से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी वही बिना कार्यक्रम के ही दूसरे स्कूल के प्रपत्र में ओवरराइटिंग कर बिल निकासी करने के मामले में कार्रवाई की गई है
जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड अंतर्गत नव उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल दिएगन हिंदी के प्रभारी प्रधानाध्यापिकार रेनू प्रिया की मिली भगत सिंह विद्यालय अध्यापक राज किशोर राज का मोबाइल से खींचे गए फोटो का प्रयोग कर विगत कई दिनों से ऑनलाइन उपस्थिति फर्जी तरीके से ही शिक्षा कोर्स एप्लीकेशन पर दर्ज करवाया जा रहा था साथी प्रभारी हम रेनू प्रिया अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहती है वहीं अन्य कई आप की जांच में सही पाई जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थापना जिला कार्यक्रम पादरी पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर अनुशासिनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है
वही प्राइमरी स्कूल सोनबरसा गंगतोली के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमकुम कुमारी पर बिना कार्यक्रम आयोजित के ही दूसरे स्कूल के प्रपत्र में ओवरराइटिंग कर बिल पास कर लिया गया है जिस पर नियोजन इकाई से अनुशासनिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है
कन्या प्राइमरी स्कूल डाल टोला के प्रभारी एम मोहम्मद बिलाल मिडिल स्कूल बड़ी सिमराहा के प्रधान अध्यापक उपेंद्र राम मिडिल स्कूल छोटी सिमराहा माधव कुमार सिंह प्राइमरी स्कूल बुध्दीघाट एरोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष नंदन पर भी अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है
लिखते हैं कि इससे एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 5 हेड मास्टरों पर निलंबन की कार्रवाई कर चुकी है इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया पाया जाने पर कार्रवाई के अनुशंसा की गई है किसी तरह की गड़बड़ी वाला प्रवाहित बर्दाश्त नहीं की जाएगी
