शीतलहर को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों मे 4 जनवरी तक अवकाश घोषित, पत्र जारी
शीतलहर को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों मे 4 जनवरी तक अवकाश घोषित, पत्र जारी
जिले में चल रही अत्याधिक शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा नर्सरी से 8 तक के समस्त बोर्डो के माध्यमिक विद्यालयों में का अवकाश घोषित किया है। डीआईओएस ने उक्त आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है।
जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ रहा है। अत्याधिक शीत लहर का प्रकोप बनने से छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानियां हो रही है।
डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने जनपद के समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 8 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित किया है। उन्होने कहा कि उक्त आदेशों का सख्ती से पालन किया जाये।