इस तारीख को BPSC को भेजी जाएगी 70000 शिक्षकों की रिक्तियां
शिक्षा विभाग :–कक्षा 11 वी से कक्षा 12वीं तक के 70000 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इसी हफ्ते BPSC को भेजी जाएगी रिक्तियां।
राज्य में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के 70 हजार शिक्षक भर्ती की वैकेंसी शिक्षा विभाग से इसी सप्ताह बीएससी को भेजी जाएगी नई नियमावली के तहत दूसरे चरण में शिक्षकों की भर्ती के लिए इसी मैन वैकेंसी भी जारी हो जाएगी माना जा रहा है कि एक पखवाड़े के अंदर ही शिक्षक भर्ती की वैकेंसी बीएससी से जारी हो जाएगी
जिला से आरक्षण रोस्टर के हिसाब से मिली रिक्ति को शिक्षा विभाग एक साथ कंपाइल कर रहा है कोटिवार और विषय वार रिक्ति की गणना कर बीएससी को शिक्षा विभाग सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से भेज देगा शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव के के पाठक ने पिछले सप्ताह इस मामले की समीक्षा कर रिक्ति फाइल कर बीएससी को भेजने का निर्देश दिया था ।
जिलों से रोस्टर क्लियर होने में देरी मामले पर अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी से सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बात भी की थी दिखती मिलते ही बीएससी से वैकेंसी जारी हो जाएगी पिछले बार की तरह ही अभ्यर्थियों को विभिन्न तरह के आवश्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोग समय देगा आवेदन पत्र भरने के लिए लगभग एक माह का अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा आवेदन मिलते ही बीएससी परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर देगा
वर्तमान में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पदों में जो नहीं भरे जा सकेंगे वे सभी पद भी दूसरे चरण की वैकेंसी में जोड़ दिए जाएंगे इस हिसाब से दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती की स्थिति 70000 से बढ़कर एक लाख या इससे अधिक भी हो सकती है
कारण यह है की प्रथम चरण में कक्षा 11 और 12 में लगभग 57000 व्यक्ति है इसमें आवेदक ही 42000 है यानी सभी पद नहीं भरने की स्थिति में यह पद दूसरे चरण की वैकेंसी में जुड़ेगा कक्षा 9 और 10 में भी विषय वार रिक्ति की तुलना में अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या नहीं रहने से पद रिक्त रहेंगे जो दूसरे चरण में जुड़ जाएगा जाएगा