सॉफ्टवेयर से होगी नवनियुक्त अध्यापकों की विद्यालयों में पोस्टिंग
सॉफ्टवेयर से होगी नवनियुक्त अध्यापकों की विद्यालयों में पोस्टिंग
1.20 लाख अध्यापकों के पदस्थापन की फुल प्रूफ योजना तैयार करने में जुटी बिहार सरकार
राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त होने वाले 1 लाख 30000324 अध्यापकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर से करने की शिक्षा विभाग की तैयारी है हालांकि अध्यापक पद के लिए चयनित नियोजित शिक्षक तत्काल अपने ही विद्यालय में काम करेंगे
अध्यापकों की पोस्टिंग में पूरी पारदर्शिता बरतनी की शिक्षा विभाग की योजना है पोस्टिंग पर किसी प्रकार की उंगली नहीं उठे इसके लिए विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक फुल प्रूफ योजना बना चुके हैं पोस्टिंग की इस फूल प्रूफ योजना को बढ़ पाना संभव होगा इससे पोस्टिंग में किसी भी प्रकार की भैरवी की गुंजाइश ही नहीं होगी यहां तक की अध्यापकों की नियुक्ति प्राधिकार यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी कुछ नहीं कर सकेंगे पोस्टिंग में उनके हाथ भी पूरी तरह से बंधे होंगे
विश्वास सूत्रों के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आने के पहले ही शिक्षा विभाग पोस्टिंग की फुल प्रूफ योजना बना चुका था उसे फुल प्रूफ योजना पर रिजल्ट आने के साथ ही अमल शुरू हो गया है
इसके तहत अध्यापकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर के जरिए करने की तैयारी है इसके लिए जिला वार चयनित अभ्यर्थी और रिक्ति वाले स्कूल क्रमबद्धता के आधार पर फिट किए जाने के संकेत मिले हैं कंप्यूटर पर एक क्लिक के साथ ही सॉफ्टवेयर से चयनित अध्यापकों की पोस्टिंग हो जाएगी
हालांकि अध्यापक पद के लिए चयनित नियोजित शिक्षक तत्काल अपने वर्तमान पदस्थापना वाले विद्यालय में ही काम करेंगे मसलन कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक के कक्षा 9 से कक्षा दसवीं तक के या कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं के कोई भी नियोजित शिक्षक अगर इस कक्षा के लिए अध्यापक के रूप में चयनित हुए हैं और उन्हें वर्तमान पदस्थापना वाला जिला भी आवंटित हुआ है तो वह वर्तमान पदस्थापना वाले स्कूल में ही काम करेंगे लेकिन कक्षा एक से कक्षा 5 के नियोजित शिक्षक 9 10 या कक्षा 11वीं 12वीं के लिए चयनित में है तो उनके स्कूल बदल जाएंगे यह संकेत शिक्षा विभाग ने दिया है