शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर 71 शिक्षकों का कटा वेतन , शिक्षकों में मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर 71 शिक्षकों का कटा वेतन , शिक्षकों में मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग ने राज्य के 71 शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश जारी कर दिया है । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर ही इन 71 शिक्षकों का वेतन काटा गया है
शिक्षा विभाग ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के इस एक्शन से बिहार के टीचर्स में हड़कंप मच गया है। शिक्षा में व्यापक सुधार को लेकर अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और कई फरमान भी जारी किए जा रहे हैं लेकिन कई जगहों पर अब भी स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
71 टीचर्स का कटा वेतन
बिहार के बेतिया में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है और स्कूल से लापता रहने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से विद्यालयों में हड़कंप मच गया है। बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 71 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी टीचर्स बगैर किसी सूचना के स्कूल से गायब थे।
एक्शन में शिक्षा विभाग
बेतिया के इन टीचर्स की घोर लापरवाही की वजह से ही शिक्षा विभाग को ये सख्त एक्शन लेना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक जिन टीचर्स की सैलरी कट हुई है, वे 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक निरीक्षण के दौरान स्कूल से लापता थे। इससे पहले भी बेतिया जिले में 102 टीचर का वेतन एक दिन का काटा जा चुका है। इसके बावजूद भी शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
स्कूलों में मचा हड़कंप
फिलहाल शिक्षा विभाग के इस एक्शन से टीचर्स में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस रवैये में सुधार नहीं होगा तो फिर आगे भी दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।