BPSC TRE 2.0 का Result इस तारीख को होगा जारी BPSC ने अपनी वेबसाइट पर पर जारी किया नोटिस  

0

BPSC TRE 2.0 का Result इस तारीख को होगा जारी BPSC ने अपनी वेबसाइट पर पर जारी किया नोटिस  

बिहार लोक सेवा आयोग ने ट्राई 2 परीक्षा का परिणाम घोषित करने की संभावित तारीख का ऐलान कर दिया है साथ ही साथ बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम के विभिन्न शर्तों और नियमों की भी सूचना अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है 22 दिसंबर 2023 से सभी जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटर को द्वितीय शिक्षक बहाली में चयनित शिक्षकों के ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि संभवत 25 दिसंबर तक 1 to 5 से लेकर 11 to 12 तक के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे

विगत 15 दिसंबर को संपन्न हुई बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तैयारियों में जिला शिक्षा विभाग जुट गया है।

26 दिसंबर से जिला के डीआरसीसी भवन में इसकी काउंसलिंग की चर्चा है। हालांकि, अभी काउंसलिंग की तिथि निर्धारित नहीं हुई है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विगत दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) द्वारा सभी जिला शिक्षाधिकारियों को काउंसलिंग की तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसका निर्देश मिलने के साथ ही जिला शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। इसके लिए सभी महत्वपूर्ण कर्मियों एवं लिपिकों को तैयारी में लगा दिया गया है।

दो से तीन दिनों के अंदर आ सकता है बीपीएससी का रिजल्ट

शिक्षा विभाग के सूत्र बताते हैं कि एसीएस ने दो से तीन दिनों के अंदर बीपीएससी के रिजल्ट (BPSC Teacher Exam Result) जारी होने की जानकारी दी है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही उसके काउंसलिंग का भी विधित घोषणा कर दिया जाएगा। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 की काउंसलिंग के साथ ही पूर्व के बचे हुए अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग कराए जाने से संबंधित निर्देश विभाग को प्राप्त हुए हैं।

हालांकि, इस संदर्भ में अधिकारी ने सिर्फ इतना कहा है कि काउंसलिंग की तिथि तो राज्य से ही निर्धारित की जाती है। जब तिथि निर्धारित होगी तो सभी को पता चल जाएगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह विभागीय कार्य है, आज न कल काउंसलिंग और फिर ज्वाइनिंग तो होनी ही है। इसी लिए अभी से तैयारियां शुरु करा दी गई है, ताकि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे