सभी हेडमास्टरों की सैलरी इस महीने रुकेगी , 5 दिन में HM को करना होगा यह काम , सचिव ने जारी किया आदेश
सभी हेडमास्टरों की सैलरी इस महीने रुकेगी , 5 दिन में HM को करना होगा यह काम , सचिव ने जारी किया आदेश
मेधा साफ्ट पोर्टल पर रद किए गए छात्रों के नामांकन से संबंधित डाटा अपलोड नहीं कराने पर विभाग ने संबंधित प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया है।
विभागीय सचिव द्वारा वेतन स्थगित किए जाने के बाद डीईओ संजीव कुमार ने वैसे प्रधानाध्यापकों को 24 जनवरी तक पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का अंतिम मौका दिया है, जो अबतक रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।
इसके बावजूद जिस विद्यालय से रद नामांकन से संबंधित डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध अन्य कार्रवाई की जाएगी।
डीईओ-डीपीओ को भेजे पत्र में शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा है कि बार-बार निर्देश के बाद भी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन छात्रों का नामांकन रद्द किया गया है, उससे संबंधित डाटा मेधा साफ्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका है, जो खेद की बात है।
इसलिए 10 जनवरी तक डाटा अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संबंधित अधिकारियों के वेतन बंद करते हुए 25 जनवरी तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत लाभुक छात्रों के खाते में एक फरवरी तक एनआइसी के माध्यम से राशि भेजी जा सके।