Bihar Niyojit Teacher :-नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा की डेट घोषित, 

0

Bihar Niyojit Teacher :-नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा की डेट घोषित, 

 

Bihar Niyojit Teacher नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित होगी।

इसके लिए आवेदन एक से 15 फरवरी तक करना होगा।

शिक्षक अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे।

शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है। इस दिशा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को मार्गदर्शिका जारी किया।

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जायेगा।

स्थानीय निकायों द्वारा राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा।

शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना होगा

परीक्षा समिति ने जारी मार्गदर्शिका में कहा है कि परीक्षा फार्म प्रपत्र विभागीय अनुमोदन बाद जारी किया जाएगा। परीक्षा फार्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता, पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं, मिलान करने के बाद जमा किया जाएगा।

शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फार्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीईटी, सीटीईटी, एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा। परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य है।

जिला का आवंटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं विद्यालय का आवंटन विभाग द्वारा किया जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन जमा करने के बाद संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम (स्थापना) के लागइन में जाएगा। जांच के बाद इसे अंतिम रूप से जमा किया जाएगा।

प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड एवं बार कोड अंकित रहेगा। सक्षमता परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सभी शिक्षक अभ्यर्थी का तीन बार थंब इंप्रेशन एवं आंख की पुतली का सत्यापन किया जाएगा।

एक बार परीक्षा केंद्र पर, दूसरी बार काउंसिलिंग के समय एवं तीसरी बार विद्यालय योगदान के समय। मूल प्रवेश पत्र गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दुबारा सक्षमता परीक्षा देनी होगी।

शिक्षक अभ्यर्थी शाम 7:30 से 9:30 बजे रात तक कर सकते हैं अभ्यास

वैसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिन्हें सक्षमता परीक्षा देनी है, आनलाइन से संबंधित अभ्यास नजदीकी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में संध्या 7:30 से 9:30 बजे तक कर सकते हैं। सक्षमता परीक्षा में सफलता के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के पूर्व काउंसिलिंग होगी, जिसमें उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे

सक्षमता परीक्षा आनलाइन होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं है।

राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाये जाने वाले सभी विषय परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाएंगे। बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-वन और टू के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम लागू होगा।

सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्णांक इस तरह रहेगा

वर्ग : उत्तीर्णांक प्रतिशत

सामान्य: 40 %

पिछड़ा वर्ग: 36.5 %

पिछड़ा वर्ग एनेक्श्चर-1: 34%

एसटी व एसटी : 32 %

दिव्यांग: 32 %

महिला: 32 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे