नियोजित शिक्षकों के 25 हजार से अधिक पदों पर होगी नियमित व व्स्थव  नियुक्ति , 

0
n58107896417073114261509df5961ebb44f56f39eeaaaa628a47c695fdafd1800fb4adebe590b5e50b01ba

नियोजित शिक्षकों के 25 हजार से अधिक पदों पर होगी नियमित व व्स्थव  नियुक्ति , 

 

 बिहार में नियोजित शिक्षकों के 25390 पदों पर स्थायी भर्ती होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने नियोजन के पदों को स्थायी पद में तब्दील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 25 हजार 390 नियोजित शिक्षकों ने बीपीएससी परीक्षा पास करके नई जगह पर जॉइन किया है।

रिपोर्ट बताती है कि कुल 35 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षक बीपीएससी में सफल हुए थे। मगर इनमें से करीब 10 हजार शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया था।

बीपीएससी से पास होकर नए स्कूल में योगदान देने वाले नियोजित शिक्षकों में सबसे ज्यादा 11 हजार टीचर प्राइमरी यानी कक्षा 1 से 5 तक के हैं। वहीं, मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के 5961, माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) के 4316 और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 औप 12) के 4074 पद हैं।

इन सभी पदों को स्थायी पोस्ट में तब्दील करने के लिए पदवर्ग समिति और वित्त विभाग की सहमति ली जा रही है। इसके बाद इस पर राज्य कैबिनेट की मुहर लग जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर बीपीएससी के जरिए नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। इन पदों को भी तीसरे चरण की नियुक्ति में शामिल किया जाना है।

बता दें कि अब तक बीपीएससी के द्वारा दो चरणों में शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इनमें पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। पहले चरण में 1.20 लाख और दूसरे चरण में 94 हजार अभ्यर्थियों ने बीपीएससी शिक्षक परीक्षा पास की थी। वहीं, पहले चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट में भी 2772 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की कवायद जारी है। बीपीएससी ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे