सरकारी स्कूलों व कॉलेजो की जाँच के लिए के के पाठक ने IAS सहित 29 अधिकारियों की 2 मार्च तक लगा दी ड्यूटी
सरकारी स्कूलों व कॉलेजो की जाँच के लिए के के पाठक ने IAS सहित 29 अधिकारियों की 2 मार्च तक लगा दी ड्यूटी
शिक्षा विभाग के मुख्यालय में तैनात 39 अफसर सोमवार से विद्यालयों और महाविद्यालयों में निरीक्षण पर जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर संबंधित अफसरों को अलग-अलग जिला आवंटित किया गया है।
ये अफसर 2 मार्च तक निरीक्षण अभियान में रहेंगे।
शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक विभागीय सचिव बैद्यनाथ यादव को अररिया, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी को पश्चिम चंपारण,
विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को बांका, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को सहरसा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा को किशनगंज,
शोध और प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर. को कटिहार, अपर सचिव संजय कुमार को खगडिय़ा जिले में निरीक्षण करने हेतु जिम्मेदरी दी गई है।
ये अफसर भारतीय प्रशासनिक सेवा के हैं। इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारियों को निरीक्षण अभियान में लगाया गया है।