के के पाठक ने दिए बड़े हिन्ट्स , इन शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार बहुत जल्द लेगी बड़ा फैसला 

0
n589511538170980582214813937073896bca5bf25f45d3acaa8e74959d0e7ed2df98bf92f2b6b2d80ffeab

के के पाठक ने दिए बड़े हिन्ट्स , इन शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार बहुत जल्द लेगी बड़ा फैसला 

बिहार में कल लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक अभी सरकारी स्कूलों में पदस्थापित हैं जिनमें से 2 लाख निजी शिक्षकों ने बिहार सरकार द्वारा आयोजित साक्षमता परीक्षा में भाग लिया गोपालगंज में बिहार के शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव के पाठक ने बातों ही बातों में कहा कि जिन नियोजित शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में भाग लिया है और जो उत्तीर्ण करेंगे सरकार उन्हें होली त्यौहार पर एक गिफ्ट देगी

चेक पाठक ने इशारों इशारों में बताया कि आने वाला समय नियोजित शिक्षकों के लिए अत्यधिक सुख में होगा क्योंकि निजी शिक्षण जो कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही काम करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को अच्छी का स्थानांतरण मिलेगा शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार विद्यालय चुन सकते हैं उनके द्वारा चुने गए विद्यालय में ही उनकी पोस्टिंग होगी बातें करके पाठक ने बातों में कर दी

केके पाठक कैसे बात से म्यूजिक शिक्षकों में राहत की आस जगी है

बिहार के विश्वविद्यालयों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स पर नीतीश सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है. गेस्ट टीचरों की लंबे समय से उठ रही मानदेय की मांग और स्थायी सेवा करने की मांग पर केके पाठक ने बड़ा संकेत दिया है.

केके पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इसपर फैसला जल्द लेगी. लोकसभा चुनाव से पहले या बाद सरकार इसपर फैसला ले सकती है. वहीं, गेस्ट टीचर असमंजस में हैं कि उन्हें मानदेय राज्य सरकार से मिलेगी या विश्वविद्यालय से, ऐसे में उनके लिए पेंच फंसता जा रहा है.

उच्च शिक्षा निदेशक ने लिखा था पत्र:

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पिछले फरवरी महीने ही एक पत्र भेजा था, जिसमें गेस्ट टीचरों को मानदेय भुगतान के लिए विश्वविद्यालयों के पास उपलब्ध राशि से करने का निर्देश दिया था. डॉ रेखा कुमारी ने कहा था कि विश्वविद्यालयों के पास खाते में 16 अरब 76 करोड़ 95 लाख से अधिक राशि उपलब्ध है. गेस्ट टीचरों को राज्य सरकार से राशि नहीं मिलने की बात पत्र के माध्यम से कही गयी थी, इसके बाद विश्वविद्यालयों ने अबतक गेस्ट टीचरों को बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया है.

11 महीने से नहीं मिला है मानदेय

राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पिछले 11 महीने से सेवा दे रहे लगभग 2400 के आसपास गेस्ट टीचरों को विश्वविद्यालय से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से गेस्ट टीचर परेशान हैं और पिछले महीने पटना में जाकर सरकार के प्रतिनिधि से मुलाकत कर मानदेय की मांग उठायी थी. वहीं, अब अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गेस्ट टीचरों को लेकर नीतीश सरकार द्वारा बड़ा फैसला लेने का संकेत दिया गया है, जिससे गेस्ट टीचरों को उम्मीद जगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे