BPSC TRE 3 शिक्षक भर्ती की 16 मार्च की परीक्षा स्थगित , BPSC ने जारी की नोटिस
![n5893121121709778373200fe06881a3bfd6564a8caa14f23e751bb537ac7407f109ca2f0ec7122a89a7691](https://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2024/03/n5893121121709778373200fe06881a3bfd6564a8caa14f23e751bb537ac7407f109ca2f0ec7122a89a7691-1024x768.jpg)
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)
BPSC TRE 3 शिक्षक भर्ती की 16 मार्च की परीक्षा स्थगित , BPSC ने जारी की नोटिस
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 16 मार्च को एक शिफ्ट में आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 16 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि 15 मार्च को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा। 16 मार्च को 12 से 2 बजकर 30 मिनट तक हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी,अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होने वाली थी।15 मार्च को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, एवं उर्दू के पेपर होंगे।
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)