सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवारी की थी बड़ी प्लानिंग  पांच आरोपी  हुए अरेस्ट

0

 

 

सिपाही भर्ती परीक्षा 2923 :–सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवारी की थी बड़ी प्लानिंग  पांच आरोपी  हुए अरेस्ट। 1 अक्टूबर से होने वाली बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े लेवल पर फर्जीवाड़ी की प्लानिंग थी इसी लेकर दाल बनने में जुटे गिरोद के पांच मेंबर को छोड़ ही कॉपी क्षेत्र से बेगूसराय पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है ।

पुलिस ने छोड़ा ही और पीछे से डीडी वार्ड दो निवासी राजकुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार शेखर ओला व्हाट्सएप निवासी नवीन राय के पुत्र बिट्टू कुमार पंसाला वार्ड छोड़ निवासी रामसराय पासवान के पुत्र गुलशन कुमार डिग्री वार्ड दो निवासी नक्षत्र यादव के पुत्र रामबाबू यादव वापस सलाह निवासी बंधन पासवान के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 33 वॉकी-टॉकी 16 ब्लूटूथ डिवाइस 6 मोबाइल 136 एडमिट कार्ड वह 1.95 लाख रूपए नकद जप्त किए गए हैं गोदाम पूर्व खाने में प्राथमिक कर सभी को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया है

मिली थी साजिश की सूचना

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को चिरा कि ऑफिस क्षेत्र के कांबा स्थित फर्जी संस्थान इंडियन फिजिकल अकैडमी सेक्टर 16 के संचालक सुनील कुमार सिंह के दीदी गांव स्थित घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने की साजिश की सूचना मिली थी दोनों कोचिंग देने के बहाने प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को पास करने का पर्लोभन देकर पैसा होगा ही कर रहे थे मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में चिरई उपाध्यक्ष पवन कुमार वाटिका और सूचना इकाई की टीम ने साथियों को एक घर से भागने का प्रयास करते समय पकड़ा तलाशी में क्या समय अनुकरण जप्त किए गए इंडियन फिजिकल अकादमी से टोला एकंबा के भरे हुए थे उत्तर फॉर्म और तीन खाली फॉर्म भी मिले

अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कर रही है छापेमारी

उसने एक बार निवासी अनिल सिंह के पुत्र विवेक कुमार की भी मामले में संदीप्त की बात कही है पुलिस ने विवेक की तलाश में उनके घर पर तब परंतु वह नहीं मिला उसके घर की तलाशी में कई उपकरण परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज वह लेने-धिन के हिसाब की डायरी जप्त की गई हीरो के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है

सिपाही भर्ती की उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही बाहरी बिहार पुलिस में सिपाही के किस 13391 पदों के लिए एक साथ 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसमें 17.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया अध्यक्ष इसके सिंगल में बताया कि संबंधित जानकारी website.nic.in पर अपलोड है लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा का पाठ्यक्रम होगा प्रश्न हिंदी अंग्रेजी गणित इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र की रसायन प्राणी विज्ञान वनस्पति विज्ञान सामान्य ज्ञान एवं समृद्धि से जुड़े एक-एक करके 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे उत्तर पुस्तिका दो प्रति में होगी एक प्रति आवश्यक कार्बन प्रति के रूप में जैन परिषद के पास सुरक्षित रहेगा ओएमआर शीट में गलत प्रविष्ट करने की स्थिति में मूल्यांकन नहीं होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे