86 हजार GOB मद से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 2459 करोड रुपए हुए जारी ,48 घण्टा के अंदर बेटन भुगतान करने का आदेशव

0
n5756834481705669314527395ee9609012ab963c25695719f180fa99ba19abcf7c146aa50a032a36cf407a

86 हजार GOB मद से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 2459 करोड रुपए हुए जारी ,48 घण्टा के अंदर बेटन भुगतान करने का आदेशव

शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ 86381 नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 24.59 अब रुपए स्वीकृत कर जारी कर दिए

युवा नियोजित शिक्षक हैं जिनका सत प्रतिशत वेतन राज सरकार अनुदान के रूप में देती है इनमें नगर प्रखंड तथा पंचायत के प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित 52173 शिक्षक और माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नगर एवं जिला परिषद निकाय में पदस्थापित 34208 शिक्षक को वेतन दिया जाना है

यह राशि चालू वित्त वर्ष के मध्य से की जा रही है शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं आधिकारिक जानकारी के मुताबिक स्वीकृत की गई राशि में से प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के लिए 14.65 अब और माध्यमिक नियोजित या पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 9.93 अरब रुपए स्वीकृत किए गए हैं

विभाग ने जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 48 घंटे के अंदर इन 86 हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान कर इसकी जानकारी राज्य मुख्यालय को सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से देना सुनिश्चित करें

साथी यह भी चेतावनी जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई है कि यदि बिना किसी मूल कारण के इन 86000 शिक्षकों के वेतन में विलंब होती है तो इसकी सारी जवाब दे ही जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी वह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *