असामयिक शिक्षक की मृत्यु होने पर अपर मुख्य सचिव के के पाठक,  जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध CGM कोर्ट  में परिवाद दायर

0
n6026783221713930556583c695f65d6c6ce80fcec6c35c6933094244a00b881db892b0552955dd98727c85

असामयिक शिक्षक की मृत्यु होने पर अपर मुख्य सचिव के के पाठक,  जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध CGM कोर्ट  में परिवाद दायर

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पाठक मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के विरुद्ध मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी पंकज कुमार लाल के कोर्ट में मंगलवार को परिवार दाखिल किया गया है यह परिवार क्षेत्र के लेनिन चौक निवासी परितोष कुमार ने दाखिल किया है ।

इसमें औराई प्रखंड के महावीर उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के इतिहास विषय के शिक्षक अविनाश कुमार की कठिन तौर पर डर लगने से मौत को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया है कोर्ट में परिवार की सुनवाई पर रखा है इसके लिए 9 में की तिथि तय की गई है

भीषण गर्मी में खुला स्कूल

अधिवक्ता रमाशंकर सिंह ने बताया कि परितोष कुमार के परिवार में कहा गया है कि उसकी बड़े बहनोई अविनाश कुमार अमर महावीर उत्तर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी औराई में 2014 से नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। ।

आरोप लगाया गया है कि भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने का आदेश दिया गया है 29 अप्रैल को सिकंदरपुर स्थित आवास लौट के क्रम में विद्यालय से तीन के लगभग 11:45 पर निकले दोपहर लगभग 1:00 बजे छपरा ओवर ब्रिज की निकट पहुंचे तो डर लगने से गिर गए उन्हें श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई परिवार में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों की गलत नीति व मिशन गर्मी में विद्यालय खोलने के आदेश के कारण यह घटना घटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे