BPSC TRE 3 : शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

0
IMG-20241115-WA0512

BPSC TRE 3 : शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

 

BPSC TRE 3 : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 का परिणाम जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। क्लास 1 से 5 का परिणाम जारी किया गया है।

इसके साथ ही क्लास 6-8 का परिणाम भी जारी हो गया है। गौरतलब है कि जुलाई में तीसरे फेज की परीक्षा हुई थी।

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 38,900 कैंडिडेट पास हुए हैं। फिलहाल आयोग की ओर से अभी क्लास 1 से 8 तक तक का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें क्लास 1 टू 5 में 21,911 और 6 टू 8 में 16,989 अभ्यर्थी पास हुए हैं। क्लास 6 से 8 में 06 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें गणित और विज्ञान में 5,560, सोशल साइंस में 3,789, हिन्दी में 2,799, अंग्रेजी में 2,873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1,027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जबकि क्लास 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इनमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18,641, सामान्य (अनु.जाति-जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3, 054 और बांग्ला में 44 कैंडिडेट पास हुए हैं।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर के अनुसार, अब 84,581 पदों पर नियुक्ति होगी। फरवरी में निकले विज्ञापन में 87,774 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। यानी 3,193 पद कम हो गए हैं।

»शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में नए आरक्षण रोस्टर के कारण पदों की संख्या में कमी आई है।

»क्लास 1-5: पहले 28,026 पद थे, जो घटकर अब 25,505 रह गए हैं।

»क्लास 6-8: पहले 19,645 पदों पर भर्ती होनी थी, जो अब 18,973 हो गई हैं।

कुल पद: अब 84,581 पदों पर नियुक्ति होगी, जबकि फरवरी में जारी विज्ञापन में 87,774 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया था। यानी कुल 3,193 पद कम हो गए हैं।

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक:

«माध्यमिक स्तर पर 16,970 पद और उच्च माध्यमिक स्तर पर 22,373 पद हैं।

»इन पदों के लिए रोस्टर अब तक जारी नहीं हुआ है, और संभावना है कि रोस्टर लागू होने के बाद इन पदों की संख्या भी घट सकती है।

»इस बदलाव से अभ्यर्थियों के बीच असंतोष की स्थिति बन रही है, क्योंकि पदों की संख्या में लगातार कटौती हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे