सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को नीतीश केबिनेट ने दी राज्यकर्मी के प्रस्ताव को मंजूरी, नीतीश केबिनेट ने कुल 44 एजेंडो पर लगाई मोहर, इस तारीख से नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का लाभ, शिक्षा विभाग के ACS ने दिया बयान 

0
n63996360817320878505483beb46aabc181bbb4c6f2de72ae5448f5ff55a006797de3e67f8920a2fa5a049

सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को नीतीश केबिनेट ने दी राज्यकर्मी के प्रस्ताव को मंजूरी, नीतीश केबिनेट ने कुल 44 एजेंडो पर लगाई मोहर, इस तारीख से नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का लाभ, शिक्षा विभाग के ACS ने दिया बयान 

 

नीतीश कैबिनेट(nitish cabinet) की बैठक में शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली (Bihar School Special Teacher Manual) को स्वीकृति दे दी है।

इस नियमावली के संशोधन के बाद विशिष्ट शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा, अनुशासनिक कार्रवाई, अपील एवं पुनरीक्षण से संबंधित नियमों के संशोधन से बेहतर सेवा शर्त उपलब्ध हो सकेगा।

अब तीन की जगह पांच बार साक्षमता परीक्षा ली जाएगी। पास होने के बाद जो शिक्षक जहां पढ़ा रहे हैं वहीं योगदान देंगे। सेवा संपुष्टि होने पर वेतन देय होगा। कार्यकाल के दौरान तबादला हो सकता है। इसके साथ साथ ही स्थानीय राजनीति में शामिल रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक्शन हो सकता है। अगर शिक्षक लोकल पॉलीटिक्स में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनको पहले 3 दिन का सख्त अल्टीमेटम दिया जाएगा।

विभाग की तरफ से पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और अगर स्पष्टीकरण से विभाग संतुष्ट नहीं होता है और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और उनका स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ अगर शिक्षक अटेंडेंस बनाकर स्कूल से गायब पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) के कैबिनेट हॉल में शाम पांच बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट (nitish cabinet) की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 प्रस्तावों (agendas) पर कैबिनेट की मुहर लगी है। जिसमें सरकार ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे