बिहार के लखीसराय में मिड-डे मील खाने से कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

0
n6534845661740462029425054efc2a1af595786c37abc5e887ecbdb623bd137a300aeee7ea0d27d115dd79

बिहार के लखीसराय में मिड-डे मील खाने से कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में शनिवार को मिड-डे मील (एमडीएम) खाने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत होने लगी, जिससे विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पिपरिया लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया.

खाने में गिरा लहटन, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बच्चों को पीएचसी में भर्ती कर उपचार दिया गया. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि एमडीएम में लहटन (कीड़ा) गिर जाने के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी. हालांकि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है.

प्रशासन ने किया निरीक्षण

जैसे ही मामला सामने आया, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. बच्चों के लिए बिस्किट और पानी की व्यवस्था की गई. जिला शिक्षा अधिकारी यदुवंश राम ने कहा कि बच्चों ने दोपहर 12 बजे मिड-डे मील खाया था, लेकिन काफी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली, जो आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि अधिकतर बच्चे डर और घबराहट के कारण अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले हैं.

अस्पताल में उपचार के बाद बच्चों की हालत स्थिर

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि अब सभी बच्चों की हालत स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे