69 बीपीएससी पीटी की परीक्षा में 73 फ़ीसदी उपस्थित परिणाम दिसंबर जनवरी में होंगे जारी

0
shikshavibhagnews.com

 

69 बीपीएससी पीटी की परीक्षा में 73 फ़ीसदी उपस्थित परिणाम दिसंबर जनवरी में होंगे जारी

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा ली गई पूरे राज्य में बनाए गए 488 केदो पर सुरक्षा के वक्त इंतजाम किए गए थे अभ्यास के उपस्थित 73% रही नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी था इससे छात्रों ने ज्यादा जोशी नहीं दिया परिणाम दिसंबर जनवरी तक आ जाएगा

मालूम होगी 270000412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि किसी परीक्षा केंद्र से कोई कटाचार की सूचना नहीं मिली है अभ्यर्थियों का प्रवेश नियमानुसार कराया गया था छात्र-छात्राओं ने बताया कि एनसीआरटी टेस्ट बुक के अलावा समसामयिक घटनाओं से काफी सवाल पूछे गए थे डॉक्टर गुरु रहमान ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी के छात्रों का कट ऑफ 90 से 95 जाने की संभावना है वहीं इसे थोड़ा काम अनस श्रेणियां के अभ्यर्थियों का कट ऑफ आएगा इतिहास राजव्यवस्था और विज्ञान से प्रश्न पत्र पूर्ण के वर्षों की भांति ही पूछे गए थे

संकल्प के निदेशक डॉक्टर बी झा की माने तो घटना चक्र से संबंधित प्रश्न 8 से 10 माह से जुड़े थे और यह पेपर आधारित थे इस बार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 90 तक रहने की संभावना है प्रश्न संतुलित एवं तार्किक प्रकृति के थे भारतीय इतिहास कला और संस्कृति तथा राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित लगभग 30 प्रश्न भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित 30 प्रश्न भारत एवं विश्व का भूगोल तथा पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों की संख्या 15 सामान्य विज्ञान के अंतर्गत जीव विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित 30 प्रश्न बिहार का इतिहास भूगोल एवं अन्य मुद्दों पर आधारित 10 प्रश्न समसामयिक घटना चक्र से प्रश्नों की संख्या 25 थी जबकि गणित एवं मानसिक तर्क परीक्षण से संबंधित सवाल पूछे गए थे प्रश्न पत्र में सिर्फ चार विकल्प होने और नकारात्मक अंक का प्रावधान एक तिहाई होने के कारण अभ्यर्थी अधिक अनुमानित उत्तर देने से बच्चे सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नों में आदतन तथा तकनीकी बातों पर विशेष बल दिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे