नियोजित शिक्षकों के वेतन हेतु 174 करोड़ रु SSA को हुए प्राप्त अब इस तारीख तक अगस्त का वेतन भुगतान करने का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश 

0

नियोजित शिक्षकों के वेतन हेतु 174 करोड़ रु SSA को हुए प्राप्त अब इस तारीख तक अगस्त का वेतन भुगतान करने का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश 

 

नियोजित शिक्षकों के अगस्त और सितंबर माह के वेतन हेतु 174 करोड रुपए एसएसए द्वारा हुआ जारी

 

शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए विभाग ने 174 करोड रुपए जारी कर दिया है इस राशि से बिहार के नियोजित शिक्षकों को अगस्त 2024 और सितंबर 2024 मा का वेतन भुगतान किया जाएगा

यह राज्य की अंतिम किस थी आधिकारिक जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024 25 में समग्र शिक्षा स्कीम के तहत केंद्रन समझ में प्राप्त पहले किस्त के विरुद्ध कल राज्यांश की राशि के रूप में 558 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे इसमें 383 करोड रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं

जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को इस स्कीम के तहत केंद्रांत मत में 837 करोड रुपए सरकार को प्राप्त हुए हैं इस राशि की निकासी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय कर सकेगा वहां से यह राशि बिहार शिक्षा परिषद को उपलब्ध करा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे