बीपीएससी ने की बड़ी करवाई :-20 शिक्षक अभ्यर्थियों पर BPSC ने 5 साल का लगाया प्रतिबंध , किसी भी परीक्षा में नहीं हो पाएंगे ये अभ्यर्थी शामिल
बीपीएससी ने की बड़ी करवाई :-20 शिक्षक अभ्यर्थियों पर BPSC ने 5 साल का लगाया प्रतिबंध , किसी भी परीक्षा में नहीं हो पाएंगे ये अभ्यर्थी शामिल
बीएससी में फर्जी शिक्षा का विद्यार्थियों के साथ बड़ी कार्रवाई की है ऐसे 20 अभ्यर्थियों को चिन्हित करते हुए बीएससी ने अपनी वेबसाइट पर उनके नाम रोल नंबर सहित सभी तरह की उनके उत्तर को सार्वजनिक किया है इन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है इन 5 सालों में यह फर्जी अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे
बीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में फर्जी वाला करते पकड़े गए 20 अभ्यर्थियों के 5 वर्षों तक परीक्षा देने पर रोक लगा दी है आयोग ने इन अभ्यर्थियों को काली सूची से डालते हुए उनका वितरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है
बीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि इस सूची को दूसरे आयोग को भी भेजने का प्रस्ताव है ताकि इन्हें दूसरी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सके आयोग के मुताबिक बीच में से 10 दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा में शामिल हुए थे ।
पंच के आधार कार्ड में अंतर पाया गया वहीं शेष पांच में गलत पहचान दिया अंशु यादव विकास राय रामानंद कुमार विकास चंद्र यादव निरंजन कुमार व रंजन कुमार गुप्ता हरिप्रकाश समीर राज सरोज कुमार प्रसाद राजाराम यादव फुल कुमारी मनीष कुमार लालू कुमार राकेश कुमार शशि कुमार मणिकांत कुमार रितेश कुमार मदन मोहन गौरव कुमार संजीत कुमार पर प्रतिबंध लगाया गया है गौरतलाप है कि बीएससी ने प्राथमिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति के लिए 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा ली थी
आयोग ने फर्जी बारे के कारण 20 अभ्यर्थियों पर की बड़ी कार्रवाई काली सूची में डाला गया इनका नाम उनकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर की गई अपलोड