4 लाख नियोजित शिक्षक बने राज्य कर्मी अब मिलेगी यह सभी सुविधाएं वेतन में भी होगी बढ़ोतरी

0
n5473090941697333682290d178691a01fbc9b34bc8b539b97a81f3654d9e2d1d3ac75bbb584957e217a327

 

4 लाख नियोजित शिक्षक बने राज्य कर्मी अब मिलेगी यह सभी सुविधाएं वेतन में भी होगी बढ़ोतरी

राज के करीब 4 लाख नियोजित शिक्षक अब सरकारी कर्मी बन गए हैं मंगलवार को कैबिनेट में पंचायती राज और नगर निकाय संस्थाओं द्वारा नियुक्त कार्यरत शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया है ।

इस संबंध में देर शाम अधिक सूचना जारी कर दी गई अब यह सभी नियोजित शिक्षक अपने ही वेतनमान में सरकारी कर्मी बन गए हैं इन्हें अब नियोजित शिक्षकों की जगह विशिष्ट शिक्षक कहा जाएगा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के साथ ही कुल 29 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई ।

हालांकि इन करीब 4 लाख नियोजित शिक्षकों में से कुछ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में पास होकर राज्यकर्मी बन चुके हैं कैबिनेट के आप प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने बताया कि सभी लगभग चार लाख से ऊपर नियोजित शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा को तीन करना आवश्यक होगा ।

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत आवंटित विद्यालय में योगदान के बाद में विशिष्ट शिक्षक फैलाने लगेंगे आवंटित विद्यालय में योगदान करने की तिथि से जिला स्तर पर एक अलग संवर्ग का गठन होगा जिसकी सेवा शर्तों को बिहार विद्यालय विशेष शिक्षा नियमावली 2023 द्वारा विनियमित किया जाएगा

राज कमी का दर्जा मिलते ही नियोजित शिक्षकों के वेतन में लगभग ₹10000 प्रति माह की बढ़ोतरी हो जाएगी ऐसा इसलिए होगा कि अभी नियोजित शिक्षकों का बेसिक वेतन लगभग ₹30000 प्रतिमा है जबकि बीपीएससी द्वारा नियुक्त शिक्षक का बेसिक वेतन ₹25000 है इस आधार पर नियोजित शिक्षकों को लगभग 10000 से 15000 तक की बढ़ोतरी होगी नियोजित शिक्षकों को नई पेंशन स्कीम के तहत भी काफी फायदा होगा ।

अब कुल वेतन का नियोजित शिक्षकों का 12% न्यू पेंशन स्कीम में कटेगा जो लगभग 4000 के करीब होता है जबकि बिहार सरकार इसमें 5100 अंशदान करेगी कुल मिलाकर नियोजित शिक्षकों का प्रतिमा एनपीएस में 9 से ₹10000 जमा होगा अंतिम रूप से नियोजित शिक्षकों को लगभग 45 से ₹50000 प्रतिमा मिलेगा इसके साथ ही स्थानांतरण की सुविधा भी मिलेगी ग्रेच्युटी की सुविधा भी मिलेगी यानी तमाम तरह की सुविधा जो एक नियमित राज्य कर्मी को मिलती है वह अब नियोजित शिक्षकों को भी साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से मिलना प्रारंभ हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे